![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2024/02/pic-0.webp)
जीतना है पार्टनर का दिल तो अपनाइए ये आइडियाज।
Happy Propose Day: बात करे हम प्रपोज़ डे की, तो कल यानी 8 फरवरी को दुनियाभर में धूमधाम के साथ ‘प्रपोज़ डे’ मनाया जायगा। इस दिन का इन्तजार हर कपल को रहता है। पार्टनर के सामने अपने दिल की बात का इजहार करना ही ‘प्रपोज करना’ कहलाता है। इस दिन हर कपल एक दूसरे को अपने मन की बात कहते हैं, और उन्हें ख़ास तोहफा भी देते हैं। इस दौरान अगर आप अपने पार्टनर के लिए कुछ ख़ास करना चाहते हैं, तो जानें कुछ अलग अंदाज।
घुटनो पर बैठकर करे प्रपोज़
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2024/02/pic-1-web-jpg.webp)
आज के समय में भी घुटने पर झुक कर प्रपोज करना, अपने होने वाले जीवनसाथी के प्रति रिस्पेक्ट करने का संकेत होता है। और इससे यह उम्मीद रहती है कि आपका जीवनसाथी प्रेमपूर्ण होगा। वे इस तरह से प्रपोज करके ये बताते हैं कि उनका पूरा जीवन अब अपने साथी के हाथों में है।
पार्टनर को समझने की करे कोशिश
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2024/02/pic-2-web.webp)
अगर आप अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि वह कितनी भी मार्डन क्यों न हो लेकिन दिल से हिंदुस्तानी ही हैं। बेहतर होगा कि प्यार के इजहार में जल्दबाजी न करें। और उनके दिल की बात पहले समझें, फिर प्रेम प्रस्ताव रखें।
प्रेम प्रस्ताव प्रभावशाली तब बनेगा जब आप अपनी ‘ड्रीमगर्ल’ की पसंद-नापसंद के बारे में जानते हों, ताकि प्यार का इजहार करते समय कुछ ऐसा न कहें या करें जो उन्हें पसंद न आए।
अपने लुक का भी रखें ध्यान
![](https://aapkiadira.com/wp-content/uploads/2024/02/pic-3-web.webp)
आज के दौर में ‘लव’ का इज़हार खाली हाथ न करें, अपने साथी के लिए कोई प्यारा सा तोहफा जरूर लेकर जाएँ। और साथ ही अपना लुक ऐसा रखें जो आपके साथी को बेहद पसंद हो, मतलब उनके पसंद के कपड़े और उनकी पसंद हेयरस्टाइल का भी ध्यान रखना चाहिए।