लगतार 10 फिल्म फ्लॉप होने के बाद सदमे मे चली गई थी ये एक्ट्रेस..

0
6

हम बात कर रहे हैं बी टाउन की एक हसीना की जो आज अपने करियर के टॉप पर है, लेकिन यहां तक पहुंचने से पहले उन्होंने काफी वक्त तक बुरा दौर झेला था. अक्सर आपने सुना होगा कि स्टार किड के लिए बॉलीवुड में देखभाल करना बहुत आसान है लेकिन कई बार ये स्टार किड्स के लिए भी बहुत मुश्किल हो रहा है  क्योंकि बॉलीवुड में वही सक्सेस हो पाया है जिसमें बहुत टैलेंट हो. ऐसे में हम आपको उस हसीना से रूबरू करवा रहे हैं. जिन्होंने अपने करियर में स्टार किड से लेकर सुपरस्टार बनने का सफर तय किया है. इस एक्ट्रेस ने करियर के शुरुआत में तो खूब स्टारडम देखा, लेकिन फिर उनकी लाइफ में ऐसा भी दौर आया. जब दर्शकों ने उन्हें सिरे से नकार दिया और उनकी लगातार 10 फिल्में फ्लॉप हो गई.

दरअसल हम बात कर रहे हैं करीना कपूर की. आज इनका नाम बॉलीवुड की सबसे मंहगी हीरोइन्स की लिस्ट में शामिल है. लेकिन एक वक्त एक्ट्रेस की लाइफ में ऐसा भी था. जब उनकी लगातार एक या दो नहीं बल्कि 10 फिल्में फ्लॉप हुई थी. इस बात से एक्ट्रेस इतनी टूट गई थी कि रातों में उठ उठकर रोती थी. फिर इसके बाद जब उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ काम किया तो उनका करियर पटरी पर लौटा.

बता दे करीना कपूर ने साल 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपना करियर शुरू किया था. फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन का भी डेब्यू हुआ था हालांकि करीना और अभिषेक की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

फिर एक्ट्रेस ने साल 2001 में आई ‘कभी खुशी कभी गम’ में ‘पू’ का रोल निभाकर सभी का दिल जीत लिया था.लेकिन इस फिल्म के बाद करीना का करियर सफलता की सीढ़ियां चढ़ने की जगह फ्लॉप होना शुरू हुआ. फिर करीना कपूर ने साल 2002 में ‘मुझसे दोस्ती करोगी’ में रानी मुखर्जी और ऋतिक रोशन के साथ काम किया था. लेकिन ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी और इसके बाद तो एक्ट्रेस की लगातार 10 फिल्में फ्लॉप रही थी.

एक मीडिया इंटरव्यू में अपने उस बुरे दौर को याद करते हुए करीना कपूर ने कहा था कि, “जब वी मेट से पहले उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई थी.

वो वक्त ऐसा था जब वो पूरी तरह से टूट चुकी थी और रातों में उठ उठकर रोया करती थी.

बता दें कि करियर में लगातार 10 फिल्में फ्लॉप होने के बाद करीना कपूर को ‘जब वी मेट’ में काम करने का मौका मिला था. इस फिल्में में वो शाहिद कपूर से इश्क लड़ाती नजर आई थी.हालांकि जब ये फिल्म शूट हो रही थी तो दोनों का ब्रेकअप हो चुका था. लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई तो दोनों की केमिस्ट्री ने पर्दे पर आग लगा दी थी. इसलिए ये ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. यहां से फिर करीना के करियर ने यू टर्न लिया और वो सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here