टीवी इंडस्ट्री अब पूरी तरह से बॉलीवुड को टक्कर दे रहा है टीवी इंडस्ट्री ने बी-टाउन को कई दिग्गज कलाकार दिए हैं। कई ऐसे फेमश एक्ट्रेसेज़ और एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत यहीं से की है।
बात करें टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेज़ की तो सालों-साल टीवी पर काम करते-करते इनमें भी काफी बदलाव आ जाते हैं।
डेब्यू के वक्त ये जैसी दिखती हैं कुछ सालों में ही नाम कमाने के बाद इनका लुक पूरी तरह से चेंज हो जाता है। इतना कि इन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाता है। आज हम यहां पर आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेज़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
हिना खान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से करियर की शुरुआत करने वाली हिना खान ने जब डेब्यू किया था तब वो सीधी साधी अक्षरा थीं। सीरियल में देखते ही देखते कुछ वक्त में ही हिना ने खुद को इतना ग्रूम कर लिया कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया। जब उनके फैंस ने उन्हें ‘बिग बॉस’ में देखा तो वो हैरान रह गए। क्योंकि सीधी- साधी अक्षरा अब बोल्ड और बिंदास हिना खान बन चुकी थीं। हिना का ट्रांसफॉर्मेशन वाकई तारीफ के काबिल है।
मौनी रॉय
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से डेब्यू करने वाली मौनी रॉय को आज पहचान पाना मुश्किल है। ये वही कृष्णा तुलसी है जिसे हम सीरियल में देखा करते थे। आज मौनी के मेकअप लुक से हेयरस्टाइल तक सबकुछ ट्रांसफॉर्म हो चुका है। लेकिन मौनी का ये ट्रांसफॉर्मेशन बेहद आश्चर्यजनक है।
जेनिफर विंगेट
‘शाका लाका बूम बूम’ की ‘पिया’, जैनिफर विंगेट ने बहुत कम उम्र में ये किरदार निभाया था। लेकिन तब से अब तक में जेनिफर के लुक में काफी चेंजेस देखने को मिले हैं। जेनिफर अब बोल्ड, सेक्सी, क्लासी और हॉट हो गई हैं। हालांकि जेनिफर की स्माइल तो अब भी उतनी ही क्यूट है।
शमा सिकंदर
‘ये मेरी लाइफ है’ की ‘पूजा’ यानी कि शमा सिकंदर के बदलाव के बारे में तो बात करने की ज़रूरत ही नहीं है। शमा ने तो खुद को इस तरह ट्रांसफॉर्म किया है कि उन्हें वाकई में पहचान पाना मुश्किल है। शमा ने अपने मेकअप लुक से लेकर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन तक सब पर काम किया है और जिसका नतीजा है कि अब उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है।
निया शर्मा
निया शर्मा ने ‘काली: एक अग्निपरीक्षा’ सीरियल से टीवी में डेम्बू किया था। लेकिन तब से अब तक निया के लुक में काफी परिवर्तन आए हैं। क्यूट सी दिखने वाली निया अब बेहद बोल्ड हो चुकी हैं।
दीपिका कक्कड़
टीवी की सिमर यानी कि दीपिका कक्कड़ ने ‘देवी’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल में दीपिका सिंपल सी भारतीय नारी के रूप में दिखाई दी थीं। हालांकि आज भी दीपिका वैसी ही हैं लेकिन अब उनके लुक में बहुत बदलाव आ गया है।