अदीरा का यह जून 2025 अंक आपके लिए लेकर आया है तमाम सौगातें। इसमें जहां आपको तपती दुपहरी से राहत मिलने के आसान टिप्स मिलेंगे। वहीं ऐसे स्माॅल हैक्स भी हैं, जो आपकी बिजी लाइफ से भी आपके लिए फुर्सत के पल चुरा लेंगे। यानी कि काम का काम और आराम का आराम। यहीं नहीं गर्भवती महिलाओं से लेकर बच्चों की परवरिश में आने वाली दिक्कतों का भी यहां एक्पर्ट ने बताया है ईजी सलूशन। साथ ही साथ पैसिव स्मोकिंग से होने वाले नुकसान की भी है जानकारी लेकिन हम नहीं भूलें हैं स्वाद का तड़का लगाना।
तो जल्दी से भेज दीजिये अपनी प्रतिक्रिया और अगर आपमें कोई हुनर है, तो हमें जरूर बताएं हम आपसे संपर्क करेंगे। मिलते है अगले अंक में तब तक ध्यान रखिए और खुश रहिए।
धन्यवाद
टीम अदीरा
अपनी रचनाएँ, रेसिपी, कहानी-कविता इत्यादि मेल करें- aapkiadira@gmail.com पर
https://drive.google.com/file/d/1BwPNfJ_oAvDs5Ap89Wp4I8V-2PRxK46L/view?pli=1