दुनिया भर में कल 8 मार्च को दुनिया भर में कल 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस (international women’s day 2025)की धूम देखने को मिली। वहीं जयपुर में आईफा (IIFA) के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक खास इवेंट आयोजित किया गया थी। इस इवेंट का नाम ‘द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा’ (The Journey of Women in Cinema) थी जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) और ऑस्कर विजेता प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा (Oscar winning producer Guneet Monga) ने अपनी जर्नी और अनुभव लोगों के साथ साझा किये। इस इवेंट को आईफा की वाइस प्रेसिडेंट नोरीन खान (IIFA Vice President Noreen Khan) ने होस्ट किया।

सुनीता गोंगा ने इवेंट में कही ये बात
वही इस इवेंट में ऑस्कर विजेता प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने फिल्म इंडस्ट्री की जर्नी में आये हुए अपने संघर्ष और सफर के बारे में बात की। उन्होंने कहा- “भारतीय सिनेमा में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। ये बदलाव भविष्य के लिए उम्मीद जगाता है और नई पीढ़ी को प्रेरित करता है।” उन्होंने महिला नेतृत्व, अवसरों और चुनौतियों पर भी चर्चा की।
माधुरी दीक्षित ने कही अपने दिल की बात
वहीं बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने भी इस इवेंट में अपने फिल्म इंडस्ट्री के स्टग्रल के बारे में बात की। उन्होंने कहा- “पहले महिला किरदार सिर्फ सहायक भूमिकाओं तक सीमित थे, लेकिन अब वे कहानियों के केंद्र में आ रहे हैं।” उन्होंने बताया कि बदलते समय के साथ महिला सशक्तिकरण और उनके किरदारों में मजबूती आई है।